लखनऊ :राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक डीसीएम चालक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे लदी लोहे की टीन दो मजदूरों के ऊपर गिर गई. टीन के नीचे दब जाने से दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. वहीं मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
लखनऊ : डीसीएम में लदी लोहे की टीन के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत - यूपी न्यूज
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक डीसीएम चालक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे लदी लोहे की टीनें दो मजदूरों के ऊपर गिर गईं. जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
शवों को बाहर निकालती पुलिस
क्या है पूरा मामला-
- बीकेटी में शनिवार रात करीब नौ करीब बजे के आसपास सीतापुर रोड पर टीन शेड लदी डीसीएम के चालक ने मड़ियांव से मजदूरों को बैठा लिया.
- नबीकोट नंदना के निकट सड़क पार कर रहे कुछ मवेशियों को बचाने और आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से डीसीएम चालक को अचानक ब्रेक मारना पड़ा.
- डीसीएम चालक के ब्रेक लगाते ही डीसीएम के पीछे रखे टीन शेड के बंडल मजदूरों पर गिर गए, जिसके नीचे दबने दो मजदूरों की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीन के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक मजदूरों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.