लखनऊ : राजधानी में हुए तीन सड़क हादसों में दो लोगों ने अपनी जान चली गई और 12 लोग घायल हो गए. हजरतगंज में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पार्टी मनाकर वापस आ रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं दूसरी तरफ ई-रिक्शा की स्टेपनी बदल रहे चालक को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिसकी उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही नगराम में बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार डाला अनियंत्रित होकर पलट गया. डाले में 22 मजदूर सवार थे, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.
हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, एकता नगर कैम्पबेल रोड बालागंज ठाकुरगंज निवासी अक्षय (21) अपने दोस्त के साथ पार्टी मनाकर अपनी बाइक के साथ 1090 चौराहे से अपने घर वापस आ रहा था, तभी भैसाकुंड रास्ते पर पुल पर किसी अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर बैठे दोनों लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अक्षय की मौत हो गई. मृतक अक्षय के पिता जयराम की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं अनस की हालत गंभीर बनी हुई है. इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक़, ई रिक्शा चालक कयामुद्दीन (31) निवासी थाना मड़ियांव में शनिवार दोपहर सीतापुर रोड के किनारे अपने ई-रिक्शे का पहिया बदल रहा था, तभी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से ई रिक्शा चालक को टक्कर लग गई, जिससे चालक के सिर पर गंभीर चोट आ गई. इसको इलाज के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक कयामुद्दीन के भाई अलीमुद्दीन की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.'
मजदूरों से भरा डाला पलटा, 12 घायल :नगराम में बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार डाला अनियंत्रित होकर पलट गया. डाले में 22 मजदूर सवार थे, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. डाला पलटकर 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया. हादसे के बाद देख चीख पुकार मच गई. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल भिजवाया.