लखनऊ :राजधानी में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गवां दी. मोहनलालगंज में ससुराल जाते समय बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं बंथरा में हुए हादसे में ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोहनलालगंज में बुधवार रात बच्चों से मिलने ससुराल जा रहे बाइक सवार उमाशंकर (30) की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, भाई अजय ने बताया कि 'गोसाईंगंज के नेवाजखेड़ा निवासी उमाशंकर गाड़ी चलाता था. बुधवार रात वह बच्चों से मिलने बाइक से भावाखेड़ा स्थित ससुराल जा रहा था. गौरा कॉलोनी के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
दूसरी ओर सरोजनीनगर के गौरी विहार निवासी अशोक चौहान के मुताबिक, 'राजकुमार पेशे से ट्रक चालक था. सुबह ट्रक की मरम्मत के लिए बंथरा स्थित सिकंदरपुर गया था. ट्रक रोड के किनारे खड़ा करके जैसे ही वह उतरा इतने में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं.'
पुलिस ने बताया कि 'बंथरा में सुबह ट्रक चालक राजकुमार चौहान (40) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक की शिनाख़्त के प्रयास में लग गई.'
Road Accident In Lucknow : ससुराल जा रहे युवक व ट्रक चालक की सड़क हादसे में मौत - तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर
तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. राजधानी के अलग अलग इलाकों में दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत (Road Accident In Lucknow) हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Etv Bharat
एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस वाहन चालकों की तलाश में लगी हुई है. घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.'