उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में दो आईपीएस के तबादले, एटा व फतेहपुर के कप्तान बदले - एटा व फतेहपुर के कप्तान

यूपी में तबादलों को सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को कई आईएएस तबादलों के बाद दो आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 1:35 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए नई जिलों की कमान सौंपी है. ये तबादला एटा और फतेहपुर जिले के पुलिस कप्तानों के हुए हैं.


इनका हुआ तबादला :IAS अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IAS उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया. IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया.

डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया है. इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है. इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे.



डीजीपी मुख्यालय ने जिन राजेश कुमार सिंह को फतेहपुर से एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है, वह बीते दो वर्ष से फतेहपुर में तैनात थे. 12 जुलाई 2021 को उदय शंकर को फतेहपुर का एसपी बनाया गया था. इसके अलावा आईपीएस उदय शंकर एटा जिले में दो वर्ष से अधिक समय से तैनात थे. शासन ने उन्हें 25 मार्च 2021 को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी थी. अब उन्हें फतेहपुर भेजा गया है.

वहीं उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में हलचल बनी हुई है. लगातार अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है. चार आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी जा रही है. जिनमें से एक को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा रहा है और बाकी को पूर्ण कार्यभार दिया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ औऱ अफसरों को इधर से उधर किया जा सकता है. जिनमें आईएएस अफसरों के अलावा पीसीएस भी शामिल किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए चलेंगी 250 अतिरिक्त बसें, श्रदालुओं को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें : आबकारी नीति मामला : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई के लिए सहमत

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन पर पथराव, वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहा श्रद्धालु घायल

यह भी पढ़ें : काशी में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल, कांवरियों का मुस्लिम भाइयों ने किया ऐसे स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details