लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए नई जिलों की कमान सौंपी है. ये तबादला एटा और फतेहपुर जिले के पुलिस कप्तानों के हुए हैं.
इनका हुआ तबादला :IAS अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IAS उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया. IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया.
डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया है. इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है. इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे.
डीजीपी मुख्यालय ने जिन राजेश कुमार सिंह को फतेहपुर से एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है, वह बीते दो वर्ष से फतेहपुर में तैनात थे. 12 जुलाई 2021 को उदय शंकर को फतेहपुर का एसपी बनाया गया था. इसके अलावा आईपीएस उदय शंकर एटा जिले में दो वर्ष से अधिक समय से तैनात थे. शासन ने उन्हें 25 मार्च 2021 को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी थी. अब उन्हें फतेहपुर भेजा गया है.