लखनऊ :यूपी में दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी मृगांक शेखर व 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश पटेल को नई तैनाती दी गई है. मृगांक शेखर पाठक को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अलीगढ़ बनाया गया है. वह अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर कानपुर में तैनात थे. वहीं, आईपीएस आकाश पटेल को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनाती दी गई है, जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय महानिदेशक कार्यालय में संबद्ध थे.
यूपी में दो IPS अफसरों का तबादला, मृगांक शेखर व आकाश पटेल को मिली नई जिम्मेदारी - 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी मृगांक शेखर
यूपी में पिछले माह हुई तबादलों के बाद शनिवार को दो आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.
वहीं यूपी में बीते माह डीजीपी मुख्यालय की ओर से दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया था. आदेश के अनुसार, गोंडा के पुलिस कप्तान वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया था. उन्हें 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का सेनानायक बनाया गया था. आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर को 2 जुलाई 2022 को गोंडा का एसपी बनाया गया था. इससे पहले वो सहारनपुर के कप्तान थे. उनके स्थान पर वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल को गोंडा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. अभी तक अंकित मित्तल 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के सेनानायक पद पर तैनात थे.
इससे पहले पिछले माह शासन ने दो और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इनमें वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया था. इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया था. इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे.