लखनऊ : यूपी में लगातार तबादलों के सिलसिला जारी है. इसी के तहत गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इससे पहले भी कई आईएएस, पीसीएस व आईएएस के तबादले किए गए थे. गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नए परिसहाय के तौर पर आईपीएस पुनीत द्विवेदी को नई जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले पुनीत द्विवेदी अलीगढ़ में तैनात थे. जारी किए गए पत्र के तहत 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश पटेल को डीजीपी ऑफिस में अटैच किया गया है. 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी पुनीत द्विवेदी सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के पद पर तैनात थे, जिन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि बीते दिनों यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. दोनों अधिकारियों को नये जिलों की कमान सौंपी थी. ये तबादला एटा और फतेहपुर जिले के पुलिस कप्तानों के हुए थे. डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया था. इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे.