लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को यूपी में IPS-PPS अफसरों के तबादले किए. सुबह दो आईपीएस के तबादले के बाद दोपहर में फिर 11 IPS अफसरों की तबादले हुए. इसके अलावा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं.
गृह विभाग के मुताबिक, नरेंद्र प्रताप सिंह को एसपी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए हैं. इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ, शालिनी सेनानायक 23वीं पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज बने हैं. गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज, आदित्य प्रकाश वर्मा सेनानायक 43वीं पीएसी वाहिनी एटा, मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाए गए हैं.
IPS तनुजा श्रीवास्तव और IPS दीक्षा शर्मा. गृह विभाग के मुताबिक, लोक शिकायत मुख्यालय PHQ से IPS तनुजा श्रीवास्तव को ADG ट्रेनिंग तैनात किया गया है, जबकि IPS दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से ACP (अपराध) गाजियाबाद में तैनात किया गया है. दीक्षा का स्थानान्तरण विधानसभा चुनाव के 6 माह पहले किया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर गृह विभाग तैयारियों में जुट गया है. चुनाव से पूर्व गृह विभाग 2 और नए कमिश्नरेट बनाने पर निर्णय कर सकता है.
ये तो नहीं IPS दीक्षा के तबादले की वजह
2017 बैच की IPS अधिकारी दीक्षा शर्मा के स्थानांतरण की वजह किसान आंदोलन के दौरान खाप पंचायतों और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच बवाल से तो जुड़ा नहीं है. किसान पंचायत से जुड़े लोग इससे इनकार नहीं कर रहे. दरअसल, नई IPS दीक्षा शर्मा जिले में ट्रेनिंग कर रही थीं. इसी दौरान ये बवाल हुआ. इससे मंत्री संजीव बालियान नाराज हो गए थे. शायद यही वजह है कि दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से हटाकर गाजियाबाद तैनात किया गया है.
IPS तनुजा का विवादों से पुराना नाता
IPS तनुजा श्रीवास्तव का विवादों से पुराना नाता है. एडीजी रूल्स एवं मैन्युअल की तैनाती के दौरान तनुजा श्रीवस्तव पर मात्र घंटे-दो घंटे ऑफिस आने और ऑफिस में कंप्यूटर पर सॉलिटेयर नामक ताश का गेम खेलने का आरोप लगा था. आईजी रूल्स एवं मैन्युअल की तैनाती के दौरान अमिताभ ठाकुर ने तत्कालीन डीजीपी जावीद अहमद को पत्र लिखकर शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था कि ADG तनुजा श्रीवास्तव के पास कोई भी फाइल भेजे जाने पर वे उस पर कोई निर्णय नहीं करती हैं और उसे जस का तस वापस कर देती हैं.
इस पर IPS तनुजा श्रीवास्तव ने अमिताभ ठाकुर को रूल्स और मैनुअल के प्रशासनिक काम करने पर रोक दिया था. कहा था कि जब तक डीजीपी शिकायती पत्र पर निर्णय नहीं लेते अमिताभ ठाकुर कोई प्रशासनिक काम नहीं करेंगे. यही नहीं करीब 9 वर्ष पूर्व आईजी कार्मिक की तैनाती के दौरान तनुजा श्रीवास्तव सूचना आयोग इसलिए तलब की गईं थी कि, उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा डीजीपी कार्यालय से यूपी IPS तथा PCS एसोसिएशन के संबंध में मांगी गई सूचना नहीं दी थी.
यूपी में 14 PPS के तबादले
दुर्गेश सिंह एसपी सिटी पश्चिमी हरदोई बने, जबकि कपिल देव सिंह एसपी सिटी इटावा बनाए गए. वहीं प्रशांत कुमार एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर, अनिल कुमार उप सेनानायक 6वीं पीएसी मेरठ, राजेश पांडेय एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, विकास चंद्र त्रिपाठी एएसपी पुलिस मुख्यालय, सुखराम भारती एएसपी ऑपरेशन चंदौली, प्रकाश द्विवेदी एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़, अनिल कुमार सिंह एएसपी कासगंज, चंद्र प्रकाश शुक्ला एएसपी अमरोहा, कमल किशोर उप सेनानायक 43वीं PAC एटा, अजय प्रताप सिंह उप सेनानायक 32वीं PAC लखनऊ, संजय कुमार एएसपी सीबीसीआईडी बरेली और सुरेंद्र द्विवेदी उप सेनानायक 24वीं PAC मुरादाबाद बनाए गए.