उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 5 आईपीएस पर भष्टाचार के आरोपों की हुई जांच, दो पर हो सकती है कार्रवाई - आईपीएस वैभव कृष्ण का आपत्तिजनक वीडियो

गोतम बुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पांच आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जांच में दो आईपीएस अफसर भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए हैं, जिन पर कार्रवाई हो सकती है.

etv bharat
जानकारी देते संवाददाता

By

Published : Mar 6, 2020, 11:30 PM IST

लखनऊ: गौतम बुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच एसआईटी कर रही थी. एसआईटी ने जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार 5 आईपीएस अधिकारियों में से 2 अफसरों को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

एसआईटी ने शासन को भेजी गई रिपोर्ट में 2 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति की है. इन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ मोबाइल डिटेल्स से लगाए गए आरोपों के सबूत मिले हैं. वहीं तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सिफारिश के सबूत मिले हैं. वैभव कृष्ण का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वैभव कृष्ण ने शासन को भेजी गई आरोप रिपोर्ट को सार्वजनिक किया था. इस रिपोर्ट में वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

वैभव कृष्ण पर सर्विस एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई थी. वहीं वैभव कृष्ण द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच डीजी हितेश चंद अवस्थी और आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गई थी. सीएम योगी जांच कराने के साथ-साथ पांचों आरोपी आईपीएस अधिकारी के ट्रांसफर कर दिए थे. जांच में दोनों भ्रष्ट आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

इसे भी पढे़ं:-लखनऊ: बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, ओलोवृष्टि ने फसलों को किया चौपट

ABOUT THE AUTHOR

...view details