लखनऊ: गौतम बुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच एसआईटी कर रही थी. एसआईटी ने जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार 5 आईपीएस अधिकारियों में से 2 अफसरों को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया है.
एसआईटी ने शासन को भेजी गई रिपोर्ट में 2 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति की है. इन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ मोबाइल डिटेल्स से लगाए गए आरोपों के सबूत मिले हैं. वहीं तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सिफारिश के सबूत मिले हैं. वैभव कृष्ण का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वैभव कृष्ण ने शासन को भेजी गई आरोप रिपोर्ट को सार्वजनिक किया था. इस रिपोर्ट में वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.