लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र माल इलाका स्थित गोपरामऊ गांव में रविवार को एक ही घर के दो मासूमों की खेलते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई. दो मासूमों की मौत की सूचना से गांव में मातम का माहौल छा गया. स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, मासूमों की मौत के बाद मां ने साजिश के तहत बच्चों की जान लेने संबंधी शिकायती पत्र दिया है. मां के आरोप के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
खेलते-खेलते तालाब में गिरे बच्चे
गोपरामऊ गांव निवासी मुकेश के दोनों बेटे ऋषभ(10) और यशु(8) रविवार की शाम बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकले थे. बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब के समीप खेल रहे थे.