लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के करीब पुलिस चौकी से चंद दूरी पर तेज गति से आ रहे वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची अलीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
लखनऊ: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल - लखनऊ सड़क दुर्घटना समाचार
राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास तेज गति से आ रहे वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास हुआ हादसा.सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास हुआ हादसा.
दोनों युवक बाराबंकी के सैयारा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने युवकों के घर वालों को सूचना दे दी है. दोनों युवक सब्जी लेने मंडी जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है.
ये भी पढे़ं-केजीएमयू के कंट्रोल रूम से 24 घंटे मिलेगी कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां
Last Updated : May 29, 2020, 5:43 PM IST