लखनऊ:राजधानी के बख्शी का तालाब (बीकेटी) और बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र की सीमा पर बकरियां चराने गई बालिका और बुजुर्ग झोले में रखे विस्फोटक में हुए विस्फोट से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बख्शी का तालाब और बाराबंकी जिले की सीमा गंगौली और संसापुर के बीच एक नाले के निकट यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास की है. बीकेटी के संसापुर गांव के निकट बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र की सीमा पर बने नाले के निकट ग्राम पड़री की रहने वाले मनासा (72 साल) और इसी गांव के मुन्नी की पुत्री माहिया (12 साल) बकरियां चरा रहे थे. इसी समय माहिया को एक झोला जमीन पर पड़ा दिखाई दिया. उसने झोला उठाकर उसे झुलाना शुरू कर दिया.