उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अलग अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में ट्रक चालक सहित दो की मौत, मुकदमा दर्ज - पुष्प सिंह

अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत एक कार ने अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई.

c
c

By

Published : Dec 6, 2022, 6:51 AM IST

लखनऊ : अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत एक कार ने अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. दोनों सड़क हादसों में परिजनों की ओर से मिली तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहला सड़क हादसा सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में हुआ. यहां प्रमोद यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी ग्राम गौरी सरोजनीनगर लखनऊ ने थाने पर सूचना दी कि उनके पिता राम लखन यादव (55) किसी काम से घर से बाहर निकले हुए थे. सोमवार सुबह सहकारी संघ के सामने कानपुर रोड पार कर रहे थे. तभी कानपुर की तरफ से लखनऊ जा रही कार के चालक रिशू गौतम निवासी गौरी थाना सरोजनीनगर लखनऊ ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी. हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको आननफानन इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.



वहीं दूसरा सड़क हादसा बंथरा थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस के अनुसार विशाल सिंह पुत्र पुष्प सिंह (Vishal Singh son of Pushp Singh) निवासी ग्राम नंदपुर पोस्ट सरायठेकू थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने सूचना दी पिता ट्रॅक चलाते थे, जो सोमवार सुबह अपने ट्रक को लेकर लखनऊ से बांगरमऊ की ओर जा रहे थे. तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक के चालक ने पिता के ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे वादी के पिता पुष्पेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : आवारा जानवर से टकरा गए विधायक, बीच सड़क पर पड़ गए जान के लाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details