उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं में राज मिस्त्री सहित दो लोगों की मौत, मड़ियांव और मलिहाबाद में हुए हादसे - Two including Raj Mistry died in accidents

मड़ियांव और मलिहाबाद क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में बलरामपुर निवासी राजमिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

म

By

Published : Dec 29, 2022, 7:43 AM IST

लखनऊ : दो अलग अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में राजमिस्त्री सहित दो लोगों की मौत हो गई. मड़ियांव में एल्डिगो सिटी में राजमिस्त्री का कार्य कर रहे एक युवक को छोटा हाथी डाला ने टक्कर मार दी थी. मलिहाबाद में युवक की बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. मड़ियांव पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर 2 बजे घर से खाना खाने के बाद राजमिस्त्री रामकुमार (29) अपनी मोटरसाइकिल से निकला था. रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल पंचर हो गई. रामकुमार अपनी गाड़ी का पंचर देख रहा था. तभी डाला (छोटा हाथी) के चालक नाम पता अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीरों की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया. इस बाबत बड़े भाई राजकुमार पुत्र रामलोटन निवासी ग्राम अचलपुर घाट पोस्ट रामपुर थाना जनपद बलरामपुर ने मड़ियांव थाने प्राथमिकी दर्ज (Madianv police station FIR registered) कराई है.

दूसरी ओर मलिहाबाद के रहने वाले प्रकाश पुत्र केवल निवासी ग्राम भोगलामऊ थाना रहीमाबाद ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे उसका बेटा प्रदीप मलिहाबाद चौराहे से दो पहिया वाहन से अपने घर जा रहा था. रास्ते में केवलहार बेता नाला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बेटे की बाइक में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल प्रदीप को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी होने पर परिजन ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बुधवार को प्रदीप की मौत हो गई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details