उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुर्घटना में मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर की मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अधेड़ की भी गई जान - road accident

अलग अलग थाना क्षेत्रों में मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर और मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अधेड़ की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. इसके अलावा तालकटोरा थाना अंतर्गत स्कोर्पियो की टक्कर से ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

म

By

Published : Dec 19, 2022, 8:51 PM IST

लखनऊ : दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर और मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अधेड़ की की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. पहले मामले में थाना विभूतिखंड मर्चेंट नेवी ऑफिसर को टक्कर मार दी. दूसरी ओर थाना जनकीपुरम अंतर्गत मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान दोनों घायलों की सोमवार को मौत हो गई. इसके अलावा तालकटोरा थाना अंतर्गत स्कोर्पियो की टक्कर से ऑटो पलट गया. जिससे ऑटो में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना जनकीपुराम अंतर्गत महिला रेनू (Female Renu under police station Jankipuram) ने थाने पर सूचना देकर बताया कि उनके पति अरुण कुमार सिंह (42) शुक्रवार को को घर से टहलने के लिए गए हुए थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो मकान मालिक को लेकर पति को ढूंढने निकली कई जगह ढूंढने के बाद पति सड़क किनारे पड़े मिले उनके सर में चोट की वजह से खून निकल रहा था. ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है जिससे यह गिर गए और सिर से खून निकला होगा फिर हम लोग आनन-फानन में पति को लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr Ram Manohar Lohia Hospital) गोमतीनगर लेकर गए जहां इलाज के दौरान सोमवार को पति की मृत्यु हो गई पुलिस ने बताया कि पत्नी रेणु की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

थाना विभूतिखंड द्वारा बताया गया कि बाइकसवार दो व्यक्तियों का समित बिल्डिंग के बाद शहीद पथ पर एक्सीडेंट हो गया. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr Ram Manohar Lohia Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है. एसआई सुनील मौर्या (SI Sunil Maurya) ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके चाचा संतोष चतुर्वेदी ने अपने भतीजे मनन चतुर्वेदी पुत्र मनोज चतुर्वेदी (44) निवासी धर्मशाला चारबाग थाना नाका लखनऊ के रूप में की है. मनोज चतुर्वेदी अपने मित्र के साथ 18 दिसंबर को सम्मिट बिल्डिंग में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित हो रहे फुटबॉल मैच का फाइनल देखने गए थे. रात में फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से अपने मित्र के साथ समित बिल्डिंग के पास जैसे ही शहीद पथ पर पहुंचे तभी कमाता चौराहे की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरे दोस्त का अभी इलाज चल रहा है, मनन मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था.


स्कोर्पियो ने ऑटो को मारी टककर पाँच लोग घायल, हालत गंभीर : थाना तालकटोरा अंतर्गत (Under Police Station Talkatora) शनिवार देर रात ऑटो से आकाश चौहान चारबाग से आलमनगर जा रहे थे. बाथम चौराहा राजाजीपुरम (Batham Square Rajajipuram) पर तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो यूपी 32 एमएस 8877 चौराहा राजाजीपुरम पर टक्कर मार दी. ऑटो में सवार लक्ष्मी चौहान वीरसेन चौधरी मोहित चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी को रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल (Rani Laxmi Bai Hospital) में लाया गया, लेकिन वहां से लक्ष्मी चौधरी व अन्य लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले, माफियाओं और दंगाइयों की मदद करना सपा के DNA में है

ABOUT THE AUTHOR

...view details