उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Lucknow : सड़क हादसों में बैंककर्मी युवती समेत दो की मौत

राजधानी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों (Road Accident In Lucknow) में युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 1:43 PM IST

लखनऊ :शहर में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. सुशांत गोल्फ सिटी स्थित शहीद पथ पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया. जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई, वहीं इटौंजा में शादी समारोह से शामिल होकर वापस जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई.


पुलिस के मुताबिक, बिजनौर के ओमेक्स सिटी में रहने वाली पूजा (26) गोमती नगर स्थित आर्यावर्त बैंक की प्रधान शाखा में सहायक प्रबंधक पद पर तैनात थी. वह आर्मी से सेवानिवृत्त पिता विष्णु देवराम व भाई सोनू के साथ रहती थी. रोज की तरह वह ड्यूटी करने के लिए सुबह घर से निकली थी तभी वह शहीद पथ पर मेदांता अस्पताल के पास पहुंची थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. डंपर में फंसकर वह स्कूटी समते करीब 100 मीटर दूर तक घिसटती चली गई. इसके बाद वह डंपर से छिटक गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतका अविवाहित थी.


इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक, पीड़ित परिवार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपित डंपर चालक की तलाश की जा रही है.


लखनऊ के इटौंजा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताते चलें कि पूरा मामला लखनऊ के कुर्सी रोड का है, जहां फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखा गया. जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, युवक आलोक ग्राम अलीपुर का रहने वाला है और हादसा इटौंजा से कुर्सी मार्ग के महोना रोड पर हुआ, जिसमें उसकी जान चली गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए परिजनों को सूचना दे दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details