लखनऊ:राजधानी के गोसाईगंज पुलिस ने कच्ची शराब बनाते समय दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के साथ बर्तन यूरिया सहित कई सामान बरामद किए हैं.
दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा के मुताबिक, मुखबिर द्वारा मिली कि सूचना कि 2 लोग डाल खेड़ा में भट्टी चढ़ाकर अवैध कच्ची शराब बना रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दोनों अभियुक्त भागने लगे. लेकिन पुलिस कर्मियों ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान गोसाईगंज के डाल खेड़ा के रहने वाले परेश रावत और खेड़ा रतिया मऊ निवासी संतलाल रावत के रूप में हुई है.