लखनऊः खनन घोटाले को लेकर एक बार फिर प्रवर्तक निदेशालय (ईडी) ने 2 आईएएस अधिकारियों सहित 11 लोगों के ऊपर केस दर्ज किया है. सहारनपुर में अवैध खनन मामले में सीबीआई पहले ही आईएएस अधिकारियों पर केस दर्ज कर चुकी है.
तात्कालिक डीएम पवन सिंह और अजय सिंह के खिलाफ केस किया दर्ज
ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर सहारनपुर के तात्कालिक डीएम पवन कुमार और अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. ईडी ने 2 अधिकारियों के साथ 9 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस किया है.
ये भी पढ़ेः- खनन घोटाले में आरोपी IAS अधिकारी अभय सिंह से ईडी ने की पूछताछ
2012-13 में नियमों के विपरीत किए गए खनन पट्टों के नवीनीकरण
ईडी एफआईआर दर्ज करने के बाद अब दोनों आईएस अधिकारियों सहित अन्य 9 लोगों को पूछताछ के लिए लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय पर बुला सकती है. सहारनपुर में वर्ष 2012-13 में नियमों को ताक पर रखते हुए तेरह खनन पट्टे का नवीनीकरण किया गया था. जिसका आरोप दोनों आईएएस अधिकारियों पर है.सहारनपुर में हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई ने बीते 30 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी. एक अक्टूबर को सहारनपुर और लखनऊ समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की. इसके बाद ईडी ने भी सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया है.