लखनऊ:बंथरा इलाके में सफेद जिप्सी सवार दो अज्ञात युवकों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया. गेट पर मौजूद संतरी को जब संदेह हुआ तो उसने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही जिप्सी सवार युवकों से पहचान पत्र मांगा. इस पर दोनों युवक भड़क गए और संतरी से जमकर अभद्रता की. बाद में देख लेने की धमकी देते हुए जिप्सी सहित वहां से भाग निकले.
बंथरा थाने में मामला दर्ज
इस मामले में राज्य आपदा मोचन बल के सूबेदार सैन्य सहायक ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बंथरा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं जिप्सी को बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ मुख्यालय के सूबेदार सैन्य सहायक अखिलेश कुमार शर्मा के मुताबिक रविवार रात मुख्यालय गेट पर आरक्षी राघवेंद्र सिंह सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था. तभी सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे सफेद जिप्सी (यूपी 32 बीएफ 0786) से दो अज्ञात लोग मुख्यालय गेट पर पहुंचे और राघवेंद्र से खुद को सीबीआई का एसपी बताते हुए गेट खोलने को कहा.