लखनऊ: सोमवार को रास अल खैमाह से राजधानी के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट के विमान से उतरे दो यात्रियों के पास से सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 564 ग्राम सोना बरामद किया है. इस सोने की बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपये है. ये सोना दोनों यात्री अपने बेल्ट के बक्कल के रूप में ढाल कर लाए थे, जिसे कस्टम विभाग ने जांच के दौरान बरामद किया.
सीमा शुल्क विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि रस अल खेमा से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-9665 से राजधानी के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंची. यहां पर 2 यात्रियों के पास से 564 ग्राम सोना पकड़ा गया. बरामद कुल सोने की कीमत 26 लाख 62 हजार 200 है.
उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया एक यात्री सोने को बेल्ट के बक्कल के रूप में ढाला था और बेल्ट पहने हुए था. वहीं दूसरा शख्स बेल्ट को अपने सामान में छिपा कर रखे था. वहीं कुछ सोना चेन और ब्रेसलेट के रूप में भी ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें:यूपी में बना कोरोना जांच का रिकॉर्ड, संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार
अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के नियमों के तहत जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है. सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में उपायुक्त निहारिका लाखा, अजीत कुमार किस्पोट्टा, सहायक आयुक्त व उनकी टीम के राजेश अग्निहोत्री लोकेश वर्मा, अतुल कुमार, प्रकाश चंद्र मिश्रा आदि ने कार्रवाई पूर्ण की.