लखनऊ: सर्दी के मौसम में राजधानी में चोर सक्रिय हो गए हैं. जिससे पुलिस की गश्त की पोल खुलती नजर आ रही है. सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर रखे दो जनरेटर चोर चुरा ले गए. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगानगर में भवन निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार रिजवान ने बताया कि दरोगा अवनींद्र सिंह के मकान के बगल में महेश भवन का निर्माण करा रहा हूं. भवन निर्माण में इलेक्ट्रिक कार्य के लिए एक जनरेटर ₹6000 मासिक किराए पर लाया था. उसका जनरेटर दरोगा के जनरेटर के साथ में ही रखा था. पीड़ित ने बताया कि बीती रात में दोनों जनरेटर को चोरों ने पार कर दिया. जिसकी जानकारी मुझे दरोगा के छोटे भाई द्वारा दी गई. इस संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र थाना सरोजनी नगर को दिया है.