उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिणी बाईपास पर गैस के कैप्सूलों में आग लगने से मचा हड़कंप - दक्षिणी बाईपास

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो गैस कैप्सूलों में आग लग गई. मौके पर पहुंंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.

Two gas capsules caught fire in agra
गैस कैप्सूलों में लगी आग.

By

Published : Apr 5, 2021, 9:14 PM IST

आगरा:थाना मलपुरा क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास नगला सिकरवार एक रेस्टोरेंट के सामने देर रात गैस से भरे दो कैप्सूल आपस में टकरा गए और उनमें आग लग गई. कैप्सूलों में आग लगते ही न्यू दक्षिणी बाईपास पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर थाना मलपुरा प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.

न्यू दक्षिणी बाईपास पर वाहनों के थमे पहिए

सोमवार दोपहर थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित नगला सिकरवार पर गैस से भरे दो कैप्सूल आपस में टकरा गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ही कंपनी के दो कैप्सूल गैस से भरे हुए आगे पीछे चल रहे थे. आगे वाले कैप्सूल ने जब ब्रेक लगाया तो पीछे वाले कैप्सूल ने टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों कैप्सूल के केबिन में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टायरों तक आग पहुंच गई थी. आग देखकर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों के पहिए थम गए.

पढ़ें:आगरा दीवानी में अघोषित लॉकडाउन, 9 अप्रैल तक नहीं होगा सामान्य कार्य

फायर बिग्रेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना पाकर थाना मलपुरा की फोर्स मौके पर पहुंच गई. थाना मलपुरा प्रभारी ने बताया कि आसपास के थानों की भी फोर्स, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई थीं. आसपास के करीब 500 मीटर के क्षेत्र को ब्लॉक कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों में अति ज्वलनशील गैस भरी हुई है. गैस का नाम प्रोप्लिन है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और दमकल कर्मियों ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. स्थिति सामान्य होने पर दोनों कैप्सूलों को हाइड्रा मंगवाकर एक साइड में करके ट्रैफिक चालू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details