आगरा:थाना मलपुरा क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास नगला सिकरवार एक रेस्टोरेंट के सामने देर रात गैस से भरे दो कैप्सूल आपस में टकरा गए और उनमें आग लग गई. कैप्सूलों में आग लगते ही न्यू दक्षिणी बाईपास पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर थाना मलपुरा प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए.
न्यू दक्षिणी बाईपास पर वाहनों के थमे पहिए
सोमवार दोपहर थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित नगला सिकरवार पर गैस से भरे दो कैप्सूल आपस में टकरा गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ही कंपनी के दो कैप्सूल गैस से भरे हुए आगे पीछे चल रहे थे. आगे वाले कैप्सूल ने जब ब्रेक लगाया तो पीछे वाले कैप्सूल ने टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों कैप्सूल के केबिन में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टायरों तक आग पहुंच गई थी. आग देखकर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों के पहिए थम गए.