नई दिल्ली: प्रवेश मान गैंग के दो बदमाशों को पुलिस के स्पेशल सेल ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. मकोका के मामले में स्पेशल सेल को उनकी तलाश थी. इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
बदला लेने का प्रयास
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार नरेला इलाके में प्रवेश मान के साथी वीरेंद्र मान की 2019 में जितेंद्र गोगी गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. इसमें कपिल उर्फ कालू, कुलदीप उर्फ फज्जा आदि शामिल थे. प्रवेश मान गैंग इसका बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था. जेल में बंद कपिल कालू पर हमले की कोशिश भी की गई. इसके अलावा अशोक विहार इलाके में उन्होंने एक कारोबारी से रंगदारी भी मांगी, जिसे लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी.
भोपाल से किए गिरफ्तार
स्पेशल सेल को सूचना मिली की प्रवेश मान गैंग के दो बदमाश मध्यप्रदेश के भोपाल में छिपे हुए हैं. मकोका में दोनों वांछित चल रहे हैं. इस जानकारी पर एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज, कुलदीप यादव और विवेकानंद पाठक की टीम ने छापा मारकर सचिन मान उर्फ कुलदीप और युद्धवीर उर्फ नरेंद्र मान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है और उनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. यह बदमाश हत्या, हत्या प्रयास और जबरन उगाही जैसे आपराधिक वारदातों में शामिल हैं.