लखनऊ : यूपी में खराब मौसम का असर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होने वाली उड़ानों पर पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से घने कोहरे के कारण उड़ानों का डायवर्जन करना पड़ रहा है. वहीं विमान दूसरे एयरपोर्ट से आकर यहां उतारने पड़ रहे हैं. गुरुवार को मुंबई से लखनऊ आने वाले दो विमान घंटों लखनऊ एयरपोर्ट पर चक्कर लगाने के बाद एक विमान जयपुर तथा दूसरा विमान दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से आने व जाने वाले पांच विमानों को रद्द करना पड़ा. साथ ही कई विमान अपने निर्धारित समय से दो से लेकर पांच घंटे देर से आए और रवाना हो सके.
मुंबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आई एक्स 2773) सुबह 1:35 पर लखनऊ पहुंचता है. यह विमान आज मुंबई से ही लगभग 1 घंटे विलंब से उड़ान भर सका और लखनऊ में खराब मौसम होने की वजह से लगभग 2 से 3 घंटे चक्कर काटता रहा. इसके बाद लैंडिंग की परमिशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से नहीं मिलने पर विमान को जयपुर भेज दिया गया. मुंबई से ही लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई5225) 7:25 पर सुबह लखनऊ पहुंचता है. लखनऊ में काफी देर तक चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की परमिशन नहीं मिलने पर यह विमान भी जयपुर चला गया.
इसके अलावा सुबह 7:35 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान (6ई2026) की उड़ान रद्द कर दी गई. इंडिगो की ही सुबह 9:10 पर लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाईट (6ई325) रद्द करनी पड़ी. सुबह 6:55 पर दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाला विमान (6ई2025) भी उड़ान नहीं भर सका. बेंगलुरु से चलकर लखनऊ सुबह 8:35 पर आने वाला विमान (6ई6353) और सुबह 9:00 बजे दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6e2107) भी कैंसिल करना दिया गया.