उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण मुंबई से लखनऊ आने वाले दो विमान हुए डायवर्ट, एक जयपुर और दूसरा पहुंचा दिल्ली - यूपी में मौसम खराब

यूपी में इन दिनों जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है. कोहरे का सबसे तगड़ा असर विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. कोहरे की वजह से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी विमानों का आवागमन लड़खड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 1:31 PM IST

लखनऊ : यूपी में खराब मौसम का असर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होने वाली उड़ानों पर पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से घने कोहरे के कारण उड़ानों का डायवर्जन करना पड़ रहा है. वहीं विमान दूसरे एयरपोर्ट से आकर यहां उतारने पड़ रहे हैं. गुरुवार को मुंबई से लखनऊ आने वाले दो विमान घंटों लखनऊ एयरपोर्ट पर चक्कर लगाने के बाद एक विमान जयपुर तथा दूसरा विमान दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट से आने व जाने वाले पांच विमानों को रद्द करना पड़ा. साथ ही कई विमान अपने निर्धारित समय से दो से लेकर पांच घंटे देर से आए और रवाना हो सके.


मुंबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आई एक्स 2773) सुबह 1:35 पर लखनऊ पहुंचता है. यह विमान आज मुंबई से ही लगभग 1 घंटे विलंब से उड़ान भर सका और लखनऊ में खराब मौसम होने की वजह से लगभग 2 से 3 घंटे चक्कर काटता रहा. इसके बाद लैंडिंग की परमिशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से नहीं मिलने पर विमान को जयपुर भेज दिया गया. मुंबई से ही लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई5225) 7:25 पर सुबह लखनऊ पहुंचता है. लखनऊ में काफी देर तक चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की परमिशन नहीं मिलने पर यह विमान भी जयपुर चला गया.



इसके अलावा सुबह 7:35 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान (6ई2026) की उड़ान रद्द कर दी गई. इंडिगो की ही सुबह 9:10 पर लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाईट (6ई325) रद्द करनी पड़ी. सुबह 6:55 पर दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाला विमान (6ई2025) भी उड़ान नहीं भर सका. बेंगलुरु से चलकर लखनऊ सुबह 8:35 पर आने वाला विमान (6ई6353) और सुबह 9:00 बजे दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6e2107) भी कैंसिल करना दिया गया.



लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाला सलाम एयरलाइंस का विमान (ओवी702) अपने निर्धारित समय सुबह 4:00 बजे की बजाय 7:19 बजे, लखनऊ से दुबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आई एक्स 193) अपने निर्धारित समय 5:40 के बजाय 6:55, सुबह 9:00 बजे लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाईट (6ई146) 10:32 पर उड़ान भर सकी. लखनऊ से मुंबई जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस की विमान (6ई2238) अपने निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे के बजाय 13:40 बजे पर जाएगी. 1:00 बजे दुबई से आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आई एक्स 194) अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटा विलंब 3:54 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. मस्कट से लखनऊ आने वाला सलाम एयरलाइंस का विमान (ओवी701) अपने निर्धारित समय सुबह 3:15 बजे के बजाए 5:43 बजे लखनऊ का एयरपोर्ट पहुंचा.



यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरे का कहर: बस, ट्रेन और उड़ानें घंटों लेट; कड़ाके की ठंड में ठिठुरते रहे यात्री

फ्लाइंग स्क्वायड देगा अपडेट, कोहरा होने पर ही बसों का परिवहन होगा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details