लखनऊ: मुरादाबाद में राजकीय निर्माण निगम (state construction corporation) के कार्यों में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोपित दो अभियंताओं को शनिवार को निलंबित कर दिया गया. लंबी जांच प्रक्रिया के बाद यह सामने आया कि दोनों अभियंता भ्रष्टाचार में लिप्त थे. इसलिए दोनों को सस्पेंड कर नए सिरे से विभागीय जांच की जाएगी.
राजकीय निर्माण निगम के दो अभियंता निलंबित, भ्रष्टाचार का आरोप - मुकेश सिंघल स्थानिक अभियंता
मुरादाबाद में राजकीय निर्माण निगम (state construction corporation) के कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले में दो अभियंता निलंबित कर दिए गए. अब इस मामले में आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की मुरादाबाद इकाई के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों पर अनियमितताओं की जांच के लिए महाप्रबन्धक बरेली अंचल ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी. शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद में कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. जांच समिति के द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई. इस मामले में मुकेश सिंघल स्थानिक अभियंता इकाई प्रभारी, अखिलेश प्रताप सिंह सहायक अभियंता सिविल को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
उक्त अभियंताओं के विरुद्ध उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यकारी मैनुअल प्रस्तर 709 के अंतर्गत अनुशासनिक जांच की जा रही है. अनुशासनिक जांच की कार्यवाही के लिए महाप्रबन्धक तकनीकी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए इकाई प्रभारी मुरादाबाद इकाई, मुरादाबाद को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नामित किया गया है. 15 दिनों में यह जांच रिपोर्ट दी जाएगी. इसके बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका से बात करने वाले युवक को सनकी प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट