लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामला मलिहाबाद थाना क्षेत्र का है.
अंतर्जनपदीय दो शराब तस्कर गिरफ्तार - मलिहाबाद थाना क्षेत्र
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला मलिहाबाद थाना क्षेत्र का है.
मलिहाबाद और माल थाना क्षेत्र के गांव में पुलिस की ओर से अवैध शराब के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है. मलिहाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान फरीदीपुर गांव के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक दिखाई दिया, जिसे रोकर तलाशी ली गई. युवक के पास से अवैध शराब बरमाद हुई. पुलिस के अनुसार वह अवैध शराब लेकर हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र जा रहा था. आरोपी का नाम शकील है.
वहीं माल पुलिस ने कल्लू रैदास निवासी ग्राम कोलवा भनोरा गद्दी खेड़ा को भी अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीओ मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.