लखनऊ:डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अस्पताल विंग इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे दो नर्सिंग हेल्थ केयर वर्कर्स में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दोनों कर्मचारियों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें से एक कर्मचारी में पहले भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी थी, जिसे 4 दिन पहले कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया था, लेकिन दूसरी बार भी उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही झलकारीबाई अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद झलकारीबाई की इमरजेंसी बंद की गई है.
नाइट ड्यूटी पर तैनात था एक संक्रमित
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आम जनता के साथ-साथ अस्पतालों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में कार्यरत 2 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित अस्पताल विंग की इमरजेंसी में कार्यरत थे. इनमें से एक कर्मचारी शनिवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान ही उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे सुबह 5:30 बजे शहीद पथ स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.