उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया संस्थान के दो स्टाफ कोरोना संक्रमित, झलकारीबाई की इमरजेंसी बंद - झलकारीबाई अस्पताल की इमरजेंसी बंद

यूपी की राजधानी लखनऊ में विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं पर कोरोना का प्रकोप दिखना शुरू हो चुका है. रविवार को लोहिया संस्थान के दो स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित पाए जाने से झलकारीबाई अस्पताल की इमरजेंसी भी बंद कर दी गई है.

कोरोना वायरस के लक्षण.
कोरोना वायरस के लक्षण.

By

Published : Aug 17, 2020, 11:26 AM IST

लखनऊ:डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अस्पताल विंग इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे दो नर्सिंग हेल्थ केयर वर्कर्स में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दोनों कर्मचारियों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें से एक कर्मचारी में पहले भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी थी, जिसे 4 दिन पहले कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया था, लेकिन दूसरी बार भी उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही झलकारीबाई अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद झलकारीबाई की इमरजेंसी बंद की गई है.

नाइट ड्यूटी पर तैनात था एक संक्रमित

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आम जनता के साथ-साथ अस्पतालों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में कार्यरत 2 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित अस्पताल विंग की इमरजेंसी में कार्यरत थे. इनमें से एक कर्मचारी शनिवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान ही उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे सुबह 5:30 बजे शहीद पथ स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

4 दिन पहले रिपोर्ट आई थी निगेटिव

इसके बाद देर शाम तक एक अन्य कर्मचारी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, जो इससे पहले भी कोरोना से संक्रमित हो चुका था. 15 दिन पहले कर्मचारी की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, जिसे 4 दिन पहले ही कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वापस ड्यूटी पर बुलाया गया था. लेकिन रविवार को दूसरी बार जांच करने पर उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग दोनों हेल्थ केयर वर्कर्स के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. जिस एरिया में भी इन दोनों कर्मचारियों ने काम किया है, उस एरिया को सील कर सैनिटाइजेशन की जा रही है.

झलकारीबाई अस्पताल सील

इसके अलावा रविवार को ही राजधानी लखनऊ स्थित झलकारीबाई अस्पताल में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद झलकारीबाई की इमरजेंसी बंद की गई है. दोनों जगहों पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details