काशीपुर: नैनी टिश्यू प्राइवेट लिमिटेड में एचसीएल टैंक फटने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी.
मुरादाबाद रोड पर स्थित नैनी टिश्यू प्राइवेट लिमिटेड में कई कर्मचारी काम करते हैं. करीब अल सुबह तीन बजे के आसपास फैक्ट्री के एचसीएल टैंक में लीकेज शुरू हुआ, तो अनुबंधित कर्मचारियों को बुलाया गया. वह टैंक ठीक करने के लिए उस पर चढ़े थे तभी अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि मौके पर ही दोनों कर्मचारियों को मौत हो गई.