उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर दो डॉक्टर बर्खास्त, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई - राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

लखनऊ में मंगलवार को ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर (Two doctors sacked for absence from duty) रहने के कारण दो डॉक्टर बर्खास्त कर दिये गये. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.

Etv Bharat Action against abscond doctors in UP
औरैया में घसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर दो डॉक्टर बर्खास्त डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक Deputy CM Brajesh Pathak Two doctors sacked for absence from duty दो डॉक्टर बर्खास्त

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 7:58 AM IST

लखनऊ:ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे दो डॉक्टरों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गयी. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दोनों डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने अनुशासनहीन डॉक्टरों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

औरैया में घसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. जितेंद्र सिंह ड्यूटी में लगातार लापरवाही बरत रहे थे. इस संबंध में बार-बार चेतावनी भी दी गई, ताकि वह अपनी कार्य प्रणाली सुधारें. इसके बावजूद डॉक्टर लम्बे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित रहे. डिप्टी सीएम ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉ. जितेंद्र को बर्खास्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को दिए हैं.

उधर, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर तैनात डॉ. सुरेश सिंह को कई बार विभाग द्वारा चेतावनी दी गई. इसके बावजूद बिना किसी को सूचना दिए वे गैरहाजिर हैं. डिप्टी सीएम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को डॉ. सुरेश को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं.

तैयार हो रही सूची: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियम कानून सभी श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारी पर लागू होंगे. इससे समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टर और कर्मचारियों की जानकारी हासिल की जा रही है, जो लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. पत्राचार का जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई (Action against abscond doctors in UP) की जाएगी.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में लाखों आवासीय योजनाएं, मगर रेरा में केवल 3467 पंजीकृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details