लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, 2 की मौत - unnao latest news
![लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, 2 की मौत हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9473762-thumbnail-3x2-image.jpg)
10:11 November 08
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित गौरिया कला के पास दिल्ली से बिहार जा रही एक स्कॉर्पियो का टायर फटने से वह 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इससे स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया है.
सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित किलोमीटर संख्या 255 पर एक स्कॉर्पियो कार नीचे जा गिरी. कार सवार दिल्ली से समस्तीपुर (बिहार) जा रहे थे. अचानक कार का अगला टायर फट जाने से वह अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. खाई में गिरने की वजह से कार में सवार 5 लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृत व्यक्तियों को मोर्चरी उन्नाव भेज दिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.