उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डंपर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, दो की मौत - lucknow road accident

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौत हो गई. इस दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई.

डंपर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर
डंपर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर

By

Published : Jun 6, 2021, 1:51 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र कबीरपुर गांव के पास शनिवार देर रात मिट्टी से ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डंपर मिट्टी ढोने का कार्य कर रहा था, जोकि आउटर रिंग रोड बनने में लगा हुआ है. इसका ठेका पीएनसी कंपनी को मिला है.

आउटर रिंग रोड का काम कंपनी द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत जोर-शोर से चल रहा है. इस कारण डंपर मिट्टी से ओवरलोड होकर फर्राटा भरते रहते हैं. स्थानीय पुलिस से लेकर परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की भी नजर इन फर्राटा भरते डंपर पर नहीं पड़ती है. डंपरों की रफ्तार और ओवरलोड गाड़ी से उड़ती हुई मिट्टी पहले भी तमाम हादसों का कारण बनी है, लेकिन किसी जिम्मेदार की आंखें नहीं खुलतीं. आए दिन लोगों के परिवार उजड़ रहे हैं, लेकिन सड़क पर दौड़ते इन डंपरों के लिए कोई नियम नहीं हैं और न ही कोई अधिकारी इनकी मनमानी पर लगाम लगाने की जहमत उठा रहा है

पढ़ें:मां की हत्या कर बेटियों ने लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details