कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में पीछे आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक यात्री घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि चालक बस खड़ी करके टॉयर चेक कर रहा था, तभी डीसीएम बस में जा टकरायी. बस सवारियों को लेकर दिल्ली से बिहार जा रही थी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
हादसे के बाद मच गया हाहाकार:एक प्राइवेट बस दिल्ली से सवारियों को लेकर बिहार जा रही थी. सोमवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ठठिया थाना क्षेत्र अलमापुर गांव के सामने चालक ने बस को रोक दिया. चालक बस को रोककर टॉयरों को चेक कर रहा था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बस में टक्कर (Kannauj Road Accident) मार दी.
हादसे में डीसीएम चालक दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर निवासी सुमित कुमार की स्टेयरिंग में फंसने की वजह से मौत हो गई. वहीं टॉयर चेक रहे बस ड्राइवर बिहार के संग्रामपुर मधुवनी निवासी आर्यन उर्फ कुंदन गुप्ता पहिया के नीचे आने से दबकर मौत हो गई. वहीं बस में सवार यात्री बिहार के मोतीहारी निवासी अरविंद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.