उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैजा से हुई थी बालू अड्डा मौत, जांच रिपोर्ट में वजह आई सामने - लखनऊ में फैली हैजा बीमारी

राजधानी के बालू अड्डा(Balu Adda) इलाके में दूषित पानी पीने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी और 50 लोगों बीमार हो गए थे. यह घटना कालरा(हैजा) बीमारी के कारण हुई थी, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट के बाद हुआ है.

हैजा से हुई थी बालू अड्डा मौत
हैजा से हुई थी बालू अड्डा मौत

By

Published : Aug 14, 2021, 5:39 AM IST

लखनऊ :राजधानी के बालू अड्डा में हैजा ने काफी तबाही मचाई. हैजा के जिम्मेंदार विब्रियो कॉलरी बैक्टीरिया 2 मरीजों की जान ले चुका है. वहीं इस बैक्टीरिया से 210 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं. मरीजों के स्टूल के नमूनों की जांच के बाद यह खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों में कालरा(हैजा) के बैक्टीरिया की पुष्टि के बाद विभाग में खलबली मच गई. बता दें, कि बीते सोमवार से बालू अड्डा में बीमारी का प्रकोप छाया है.

अब तक 46 मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. बीमारी का कहर बढ़ने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 7 मरीजों के स्टूल का नमूना एकत्र किया था. केजीएमयू(KGMU) में इन नमूनों की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार आई है. केजीएमयू की रिपोर्ट में घातक बीमारी कॉलरा की पुष्टि हुई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक बालू अड्डा में फैली बीमारी धीरे-धीरे काबू में आ रही है.

मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है. 24 घंटे इलाज की सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जा रही है. जरूरत के हिसाब से मरीजों को सिविल अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. वहीं इलाके में लोगों को ओआरएस घोल के पैकेट, दवाएं और क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही हैं. टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है.बालू अड्डा में अभी तक कालरा(हैजा) का प्रकोप थमा नहीं रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को 20 लोग कालरा(हैजा) की चपेट में आ गए. जिसमें तीन मरीज संदीप, ज्योति व रीना को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों की तबीयत स्थिर है. कालरा से हुई दो लोगों की मौत के बाद नगर निगम के कान खड़े हो गए हैं. घटना के बाद नगर निगम में सफाई अभियान तेज कर दिया है. नगर निगम अभियान चलाकर गलियों की सफाई करा रहा है. नगर निगम साफ-सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहता है. इसलिए निगम द्वारा चूने और ब्लीचिंग से गलियों की सफाई करा रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन की सफाई के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिसके कारण अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है. कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं.

इसे पढ़ें- बालू अड्डा में दूषित पानी से 2 की मौत, आज मिले 36 नए मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details