उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुनोत्री धाम में दिल का दौरा पड़ने से दो श्रद्धालुओं की मौत

चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. आज अक्षय तृतीया पर्व पर यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. वहीं, यमुनोत्री धाम में दिल का दौरा पड़ने दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

etv bharat
यमुनोत्री धाम में दिल का दौरा पड़ने से दो श्रद्धालुओं की मौत

By

Published : May 3, 2022, 10:56 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड चारधाम यात्रा का आगाज (Chardham Yatra begins) होते ही यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में दो श्रद्धालुओं का दिल का दौरा पड़ने से मौत (death due to heart attack) हो गई. दोनों श्रद्धालुओं की उम्र 60 साल से अधिक थी. जानकारी के मुताबिक, एक श्रद्धालु राजस्थान के रहने वाले थे. जबकि दूसरे श्रद्धालु उत्तर प्रदेश का निवासी थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, यमुनोत्री धाम के लिए जाने के दौरान भैरव मंदिर के पास राजस्थान के डूंगरपुर निवासी 63 वर्षीय कैलाश चौबीसा बीमार पड़ गए. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. एक अन्य घटना में यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले के 66 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद की भी धाम की ओर जाते समय भिंडियालीगढ़ क्षेत्र के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःगिरफ्तारी के बाद जगतगुरु ने त्यागा अन्न-जल, बोले- ताजमहल के दर्शन किए बिना नहीं लौटूंगा अयोध्या

बड़कोट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तीर्थयात्रियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. गौरतलब है कि आज 3 मई से ही चारधाम यात्रा का आगाज हुआ है. आज ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुले हैं. इसके अलावा 6 मई को केदारनाथ व 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details