लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड पर उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब कार और बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी चारू निगम पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गईं और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
बस और कार की टक्कर में दो की मौत, 3 की हालत गंभीर - car and bus collision in lucknow
लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र में कार और बस के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
गैस कटर से काटकर अंदर बैठे लोगों को निकाला गया
हादसा पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरेठिया अंडरपास के पास हुआ, जहां पंजाब से बिहार जा रही बस सामने से आ रही कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग अंदर ही दब गए. अंदर बैठे लोगों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे, जबकि बस में 70 यात्री बैठे हुए थे.
ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती
पुलिस के मुताबिक कार सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 70 यात्रियों में दर्जन भर लोगों को मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है.