उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सड़क दुर्घटना में दो की मौत - लखनऊ में दो की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क दुर्घटना में जल निगम कर्मचारी समेत एक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में दो की मौत.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत.

By

Published : Nov 11, 2020, 5:21 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के फन सिनेमा के पास मंगलवार को अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पारा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में भी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय पदम जल निगम लखनऊ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. वह देर शाम लोहिया पथ पर अपनी बाइक से घर जा रहे थे. अचानक से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फन सिनेमा के निकट डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं पारा पुलिस के मुताबिक देर शाम तिकोनिया चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार जगदीश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक मूलरूप से दुबग्गा के बराबर खुर्द का निवासी है. वह अपने घर जा रहा थी. उसी दौरान अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी. पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details