लखनऊ : राजधानी में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक होमगार्ड सहित दो लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. चिनहट थाना अंतर्गत ड्यूटी करके वापस घर जा रहे एक युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मालिहबाद में सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिनहट थाना पुलिस (Chinhat Thana Police) के अनुसार चिनहट निवासी गुलसन सिंह निवासी बरौली पूरे कलहंस पुरवा थाना उमरी बेगमगंज गोंडा ने थाने पर सूचना दी कि शनिवार रात 2:00 बजे भाई रोशन सिंह (26) अपनी मोटरसाइकिल से सम्मिट बिल्डिंग से अपनी ड्यूटी खत्म करके कमता चौराहे की तरफ आ रहा था. रास्ते में दूसरी साइड से आ रहे डीसीएम चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलात हुए रोशन की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. दुर्घटना में रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकीमौत हो गई. गुलसन की शिकायत पर वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
वहीं मलिहाबाद थाना क्षेत्र (Malihabad police station area) में ड्यूटी करके वापस आ रहे होमगार्ड की बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में बुरी तरह जख़्मी होमगार्ड राममूर्ति उर्फ रामपदारथ यादव (Home Guard Ramamurthy alias Rampadarath Yadav) को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राममूर्ति उर्फ रामपदारथ यादव (55) होमगार्ड था.
लखनऊ में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, होमगार्ड का परिवार हो गया बेसहारा - दो लोगों की मौत
राजधानी में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक होमगार्ड सहित दो लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. चिनहट थाना अंतर्गत ड्यूटी करके वापस घर जा रहे एक युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मालिहबाद में सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बीते सोमवार (last monday) को राममूर्ति उर्फ रामपदारथ यादव अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहा था. कटौली गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार विशाल व पंकज ने पीछे से टक्कर मार दी थी. होमगार्ड के परिवार मे पत्नी कमला देवी, पुत्री शिल्पी (24), मीनाक्षी (21), मानसी 17 व पुत्र विपिन कुमार है. होमगार्ड के सभी बच्चे अभी अविवाहित हैं. पत्नी कमला देवी ने बताया कि होमगार्ड राममूर्ति यादव पूरे परिवार में एकमात्र सहारा थे.
यह भी पढ़ें : विशेष अधिवक्ताओं की आबद्धता पर लगी रोक, जानिए अब कैसे होगा अदालतों में काम