लखनऊ:राजधानी के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले कैंट इलाके में सोमवार की रात गोली लगे हुए दो शव कार के अंदर लॉक मिले थे. रात को गस्त करने के दौरान सड़क किनारे एक संदिग्ध कार खड़ी देख पुलिस उसके पास पहुंची. जांच-पड़ताल करने पर कार के अंदर आशा अग्रवाल (50) और संजय निगम (50) का खून से लथपथ शव मिला.
पुलिसकर्मियों की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पुलिस अधिकारी व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने कार के लॉक को खोल कर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस को मौके से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है. फिलहाल पुलिस प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की बात भी मान रही है.
मृतक चलाता था शेफ किचन नाम का रेस्टोरेंट
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद कासिम आबिदी ने बताया कि मृतक संजय निगम मूलरूप से कैंट के रामदास का हाता के निवासी थे. वह शेफ किचन के नाम से एक रेस्टोरेंट भी चलाते थे. रामदास हाता का आवास मृतक ने किराए पर उठा रखा था, जबकि वह परिवार के साथ गोमती नगर इलाके में रहते थे. सोमवार की रात कैंट इलाके में एनसीसी मेस के पास सुनसान इलाके में एक कार के अंदर दो शव मिले थे. चालक वाली सीट पर संजय निगम का खून से लथपथ शव पड़ा था तो वहीं उनके बगल वाली सीट पर आशा अग्रवाल का शव पड़ा था. संजय निगम के कनपटी पर और आशा अग्रवाल के सीने पर गोली लगी हुई थी.
जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी गई कार में मिली रिवॉल्वर
एडीसीपी पूर्वी का कहना है कार के अंदर से एक 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है, जिससे चार गोलियां चलने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से चार गोलियां भी मिली हैं, जिसमें दो गोली मिस हुई है और दो गोली में एक महिला व दूसरी पुरुष के लगी हुई है. पुलिस ने मौके से रिवॉल्वर को बरामद कर कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने रिवॉल्वर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है मृतक संजय निगम का पत्नी से विवाद चल रहा है और उनका किसी महिला से संबंध था. फॉरेंसिक टीम को कार के अंदर से चार पन्ने का एक सुसाइड नोट भी मिला है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत
सुसाइड नोट में मिला महिला का नाम, तलाश में जुटी पुलिस
एडीसीपी पूर्वी की मानें तो संजय निगम के साथ कार में जिस महिला का शव मिला है, उसकी शिनाख्त देर रात कैंट इलाके की आशा अग्रवाल के रूप में हुई है. उस महिला के पति की मौत हो चुकी है. मृत महिला का एक बेटा व एक बेटी है. दोनों के बीच संबंध के बारे में दोनों के परिवार जानते थे. मृत संजय निगम को भी एक बेटी व एक बेटा है. महिला के पर्स से मिले बिजली के बिल से उसकी शिनाख्त की गई. मृत महिला के परिवार वालों से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
एडीसीपी ने बताया कि सुसाइड नोट में संजय निगम ने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार अंजू नाम की महिला है. उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी है. वह मेरी दुकान पर कब्जा करना चाहती है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर अंजू कौन है? इस बात की जानकारी करने में जुटी हुई है.