लखनऊ: लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) के राजनीति स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
कई छात्र और छात्राओं ने लिया हिस्सा. प्रतिभा ने बाजी मारी
पहली प्रतियोगिता ‘जस्ट-अ-मिनट’ थी. जिसमें प्रतिभागियों को एक मिनट के अंदर अपने विचार प्रस्तुत करने थे. इस प्रतियोगिता में प्रतिभा वर्मा और भावना सिंह प्रथम स्थान पर रहीं. दूसरा पुरस्कार अमीराह मिर्जा, तीसरा पुरस्कार मल्लिका को मिला. दूसरी प्रतियोगिता ने यूजी के छात्रों को अपनी काव्य रचनाओं को सुनाने के लिए एक मंच दिया. प्रथम पुरस्कार आशी, दूसरा पुरस्कार प्राची और तीसरा पुरस्कार राम कृष्ण को मिला.
दो आयोजनों के निर्णायक मंडल में गुरु घासीराम विश्वविद्यालय बिलासपुर के हिंदी विभाग के डॉ. राजेश मिश्रा, बीबीएयू के अंग्रेजी विभाग के डॉ. हरिओम सिंह और राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. राम बाबू शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शुरू किया योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
अमिषी बनीं विजेता
दिन की तीसरी प्रतियोगिता में गायन कला का प्रदर्शन करना था. यहां छात्रों की मधुर आवाजों ने माहौल को और अधिक प्रफुल्लित कर दिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अमिषी वर्मा, द्वितीय पुरस्कार नीलेश सिंह को मिला. तृतीय पुरस्कार अंजलि सिंह, सांख्यिकी विभाग से डॉ. शाम्भवी मिश्रा और सामाजिक कार्य विभाग से डॉ. गरिमा सिंह के नाम रहा.