लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय जेस्टोसिस-2019 का आयोजन किया गया. यह आयोजन लखनऊ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी ने आयोजित किया. इस आयोजन में देश भर से स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने प्रतिभाग किया. इसमें प्रसूताओं के बचाव के लिए विचार-विमर्श किया गया.
इस कॉन्फ्रेंस में बेंगलुरू से आई डॉक्टर शीला ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ सबसे बड़ी परेशानियां होती हैं कि प्रसव के बाद उन्हें काफी ज्यादा रक्तस्राव होने लगता है. ऐसे में यदि उन्हें एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाए तो उस दौरान अधिक रक्त स्राव की वजह से उनकी मृत्यु तक हो जाती है. भारत की बात करें तो प्रति एक लाख गर्भवती महिलाओं में 30% महिलाओं की अधिक रक्तस्राव की वजह से मृत्यु हो जाती है.