लखनऊः प्रदेश में गर्मी अपने प्रचंड स्वरूप में है. पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों के बाद उत्तर भारत में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही लखनऊ में भी बारिश शुरू हो जाएगी, जिससे भीषण गर्मी से निजात मिलेगी.
लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत
यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के बाद प्रदेश के उत्तरी इलाकों बारिश होने की संभावना जताई है. आंचलिक मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी बरकरार रहेगी. वहीं कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया अभी दो दिन तक ऐसे ही भीषण गर्मी का सामना प्रदेशवासियों को करना पड़ेगा. दो दिन के बाद उत्तर भारत में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही लखनऊ में भी हल्की बारिश शुरू हो जाएगी, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दक्षिणी इलाकों में तीन-चार दिनों तक गर्मी पड़ती रहेगी. उसके बाद वहां भी हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: सामुदायिक रसोई में खाना बनाने के मानकों से हो रहा खिलवाड़