लखनऊ: जिले में कोरोना की गाइ़डलाइन के बीच भारतीय ताइक्वांडो टीम के ट्रायल का आयोजन किया गया. यह ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित किया गया. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी जॉर्डन में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस ट्रायल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया. हाल ही में यहां खिलाड़ियों और स्टाफ सहित दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस ट्रायल में पुरुषों में यूपी के ऋषभ 87 किग्रा भार वर्ग में जबकि महिलाओं में यूपी की अनीशा 49 किग्रा भार वर्ग में पहले स्थान पर रही.
कार्यकारी निदेशक ने दी जानकारी
इस ट्रायल के बारे में साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि पुरुष व महिला कैटेगरी में आठ-आठ भार वर्ग के ट्रायल हुए. इसमें पुरुष वर्ग में देश के टॉप 52 खिलाड़ियों और महिलाओं में टॉप 46 टॉप खिलाड़ी शामिल हुए. प्रत्येक भार वर्ग में टॉप पर रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन होगा और पुरुष व महिला दोनो वर्ग में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जॉर्डन के अमान में 23 मई से होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स मे हिस्सा लेंगे.