उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक प्रगति और युवाओं को सक्षम बनाने के लिए लगातार हो रही कोशिश, जल्द होगा दो दिनी यूपी स्किल क्वेस्ट - क्विज मास्टर कुशन पटेल और भूषण पटेल

कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश में प्रतिवर्ष लाखों युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब दो दिनी यूपी स्किल क्वेस्ट के माध्यम से हुनरमंद युवाओं की परख होगी. क्विज में हिस्सा लेने के लिए 25 सितंबर की आधी रात तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:27 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को सक्षम बनाने और सूबे की औद्योगित प्रगति के लिए कई कदम उठा रही है. कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश में प्रतिवर्ष लाखों युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाता है. तकनीकी शिक्षा के माध्यम से भी हजारों युवा प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार प्राप्त करते हैं. सरकार की मंशा है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी गति दी जा रही है. इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए कौशल विकास मिशन और इन्वेस्ट यूपी आगामी 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी स्किल क्वेस्ट-2023' आयोजित करने जा रहा है.


यूपी में यूपी स्किल क्वेस्ट-2023 का आयोजन.


यूपी स्किल क्वेस्ट-2023 का आयोजन बिजनेस इकोसिस्टम पर युवाओं की भागीदारी के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करेगा जो बड़े पैमाने पर स्कूलों, कॉलेजों, व्यापारिक संगठनों और जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करेगा. चार अलग-अलग फॉर्मेट में होने वाले इस इवेंट के माध्यम से प्रतिभागियों को कैश प्राइज जीतने का भी अवसर मिलेगा. इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए 25 सितंबर की आधी रात तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : सीएसआईआर में हरित कौशल विकास कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रसिद्ध क्विज मास्टर कुशन पटेल और भूषण पटेल इस क्विज सेशन को होस्ट करेंगे. माना जा रहा है कि जिस तरह से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. साथ ही युवाओं में जागरूकता आ रही है, वह एक अच्छा संकेत है. इस कार्यक्रम का आयोजन इन्वेस्ट यूपी द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसकी फंडिंग कौशल विकास मिशन से की जाएगी. कार्यक्रम के विजेताओं को कैश प्राइज के अलावा कौशल विकास मिशन द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा. इन्वेस्ट यूपी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार आयोजन का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में हो रहे औद्योगिक विकास से युवाओं को जोड़ना और उन्हें तैयार करना है, ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा दिल्ली-मुंबई का रुख न करें. उत्तर प्रदेश में जो अवसर बन रहे हैं वो उनका लाभ उठा सकें. इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में जिज्ञासा पैदा करना और राज्य में ही बने रहने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों, विभागों के कामकाज से भी रूबरू कराना है. इस क्वेस्ट में किसी भी राज्य के लोग सम्मिलित हो सकते हैं.




यह भी पढ़ें : बड़े परिवर्तनों से ही हासिल होगा 40 करोड़ नौजवानों के कौशल विकास का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details