लखनऊ : कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर लखनऊ में चार मार्च से दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया है. इसमें 20 सेक्टर की करीब 100 कंपनियां शामिल होंगी. 4 व 5 मार्च को कौशल महोत्सव कोल्विन तालुकदार्स कॉलेज में किया जाएगा. कौशल महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की दर बहुत तेज रही है. इसमें शामिल होने के लिए सोमवार तक करीब 18 हजार कैंडिडेट ने पंजीकरण करा लिया है. उन्होंने बताया कि करीब दस हजार कैंडिडेट के आने की उम्मीद है'.
नीरज सिंह ने बताया कि 'प्रदेश में स्थापित होने वाली इंडस्ट्रीज़ के लिए अधिक से अधिक मानव संसाधन के रूप में कुशल लोगों की आवश्कता होगी. इसको ध्यान मे रखते हुए कौशल महोत्सव की योजना बनाई गई है. इसके जरिए भारत के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ऑन-स्पॉट नौकरी की पेशकश प्रदान की जाएगी.' उन्होंने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में यह कौशल महोत्सव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित हो रहा है. इसके आयोजन में प्रदेश सरकार और श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कौशल महोत्सव लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से आयोजित हो रहा है.'