लखनऊ:शीमार्ट इंडिया और स्तंभ स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्या गिरि की अध्यक्षता में गुरुवार को मनकामेश्वर उपवन घाट पर आयोजित किया गया था. इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करने में कारगर साबित होगा. इसके माध्यम से महिलाएं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर तरह-तरह की चीजों का निर्माण कर उसे बाजार में बेच सकती हैं.
हवन सामग्री एवं गोबर के दीये बनाने का दिया प्रशिक्षित