लखनऊ:बैंक के एटीएम में कैश लोड करने वाले दो कस्टोडियन 76 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसके बाद सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बताया गया कि विभूतिखंड इलाके में स्थित सीएमएस इन्फोसिस्टम कंपनी में काम करने वाले दोनों कर्मचारी अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय बैंक एटीएम में कैश लोड करने का काम करते हैं. सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक अरिदमन सिंह के मुताबिक, 19 अप्रैल को राजधानी के रूट नंबर सात पर कस्टोडियन अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय को एटीएम में लोड करने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों ने ब्रांच के वाल्ट से रूट के 36 एटीएम में लोड करने के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपये लिए थे. दोनों को 95 लाख रुपये लोड करना था. वहीं, 97 लाख रुपये वापस शाम को वाल्ट में जमा करना था. लेकिन शाम को जब रुपयों का मिलान किया गया तो पता चला कि 5 लाख रुपये कम जमा किए गए हैं.
वहीं, जब अगले दिन दोनों कस्टोडियन ड्यूटी पर नहीं आए तो ब्रांच की ओर से दोनों को कॉल कर संपर्क किया गया. लेकिन दोनों के फोन बंद आ रहे थे. सीएमएस के शाखा प्रबंधक ने बताया कि घर वालों के साथ-साथ दोनों की नौकरी के लिए गारंटी देने वालों से भी संपर्क किया गया. सभी ने घर न आने की बात कही. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि दोनों 76 लाख 26 हजार 500 रुपये गबन कर फरार हो गए हैं. विभूतिखंड प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक, शाखा प्रबंधक अरिदमन सिंह की तहरीर पर अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है.