लखनऊ:नाका पुलिस ने 2 शातिर जहरखुरानी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर अपराधी भोले-भाले यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूटपाट किया करते थे.
जहरखुरानी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार - up news
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने जहरखुरानी करने वाले 2 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से 100 ग्राम डायजापाम बरामद हुआ है.
प्रभारी निरीक्षक नाका सुजीत कुमार दुबे ने बताया गुरुवार सुबह 6 बजे पुलिस गश्त पर निकली थी. इस दौरान चारबाग बस स्टॉप के पीछे की तरफ दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास 100 ग्राम डायजापाम बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग चारबाग में जहरखुरानी करते हैं और भोले-भाले लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूटपाट करते हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 127 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, नए साल में जारी होगी लिस्ट