उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए बनेंगे दो लैब

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ के बलरामपुर जिला चिकित्सालय में दो नई वायरोलॉजी लैब बनाई जाएंगी. यह लैब खुल जाने के बाद कोविड-19 के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को समय रहते चिन्हित कर उनका इलाज किया जाएगा.

corona test lab in Balrampur hospital
स्वास्थ्य मंत्री ने बलरामपुर अस्पताल में लैब स्थापित करने लिए कहा था

By

Published : Jun 2, 2020, 6:41 AM IST

लखनऊ:कोरोना संक्रमित और संदिग्धों की जांच और तेजी से हो सके इसके लिए जिला चिकित्सालय बलरामपुर में लेवल 2 की वायरोलॉजी लैब बनाई जाएगी. इसके लिए पैथोलॉजी के ऊपर ब्लड बैंक की खाली पड़ी जगह को तैयार किया जा रहा है. लैब के लिए ड्रग कॉर्पोरेशन उपकरण मुहैया कराएगा. एनएचएम इस पूरी लैब में कार्य करने वाली मैनपावर की व्यवस्था करेगा.

दो दिन पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा करते हुए वायरोलॉजी लैब स्थापित करने को कहा था. अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में पैथोलॉजी के ऊपरी तल पर खाली पड़े हॉल में लैब स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. शासन को प्रस्ताव बताते हुए उपकरण और मैन पावर की मांग की गई है. शासन ने निर्देश दिया है कि ड्रग कॉपरेशन लैब के जरूरी उपकरण मुहैया कराएगा. वहीं एनएचएम विशेषज्ञों की टीम अस्पताल को उपलब्ध कराएगा. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन ने बताया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए बलरामपुर अस्पताल में लैब का निर्माण किया जा रहा है, जिससे कि कोविड-19 के संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की समय रहते जांच हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details