उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती 2 मरीजों की मौत - लखनऊ खबर

लखनऊ के केजीएमयू कोरोना वार्ड में भर्ती 2 मरीजों की मौत हो गई. इन दोनों ही रोगियों में रेस्पिरेटरी फेलियर की वजह से मृत्यु का कारण सामने आया है.

etv  bharat
केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती 2 मरीजों की हुई मौत

By

Published : Jul 11, 2020, 11:05 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में भर्ती दो अलग-अलग मरीजों की पिछले दो दिनों में मृत्यु हो गई है. इन दोनों ही रोगियों में रेस्पिरेटरी फेलियर की वजह से मृत्यु का कारण सामने आया है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार कोरोना वार्ड में भर्ती दो अलग-अलग मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इनमें से 55 वर्षीय पुरुष बलरामपुर के निवासी थे. इन्हें 30 जून को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किया गया था. मरीज को डायबिटीज और उच्च रक्तचाप की समस्या थी. इसकी वजह से उन्हें गुर्दे में समस्या हो गई थी और क्रॉनिक किडनी डिजीज का रूप ले चुकी थी. इसके चलते रोगी की डायलिसिस भी की गई थी. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार मरीज में फ्लुएड ओवरलोड हो गया था और संक्रमण पूरी तरह से फैल गया था. इस वजह से उन्हें रेस्पिरेट्री फैलियर हो गया और 10 जुलाई को रात 8:30 बजे मर गई इसकी कोरोना वार्ड में ही मृत्यु हो गई.

एक अन्य मरीज 44 वर्षीय महिला जानकीपुरम निवासी थी. इन्हें 9 जुलाई को रात लगभग 9 बजे भर्ती किया गया था. भर्ती के समय ही मरीज की हालत काफी गंभीर थी. कोरोना वार्ड में इन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. 10 तारीख को मरीज में कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट यानी पूर्णहृदयरोध की समस्या देखने को मिली. इसके साथ ही मरीज को तेज बुखार था और उन्हें रेस्पिरेट्री फैलियर हो गया था. इसके बाद 10 जुलाई को रात में 11:30 बजे मरीज की मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details