लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई. लखनऊ में संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 52 हो चुका है.
केजीएमयू में भर्ती 2 कोरोना मरीजों की मौत
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी में सोमवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. ये मरीज राजधानी के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती थे. इन सभी का इलाज केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था. बीते दिनों दोनों मरीजों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था, जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका इलाज केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को दोनों की कोरोना से मौत हो गई.
केजीएमयू और सीएमओ कार्यालय की तरफ से इन मरीजों के मौत की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. इन मरीजों में बुखार व सर्दी जुकाम के बाद जांच कराई गई थी. जांच में संक्रमण का पता चला था, जिसके बाद इन मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत - लखनऊ में कोरोना की ताजा खबरें
यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई.
![लखनऊ में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8106417-thumbnail-3x2-image.jpg)
राजधानी में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत.
राजधानी में मौत का आंकड़ा
लखनऊ में संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 52 हो चुका है. सभी मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए मरीजों के शवों को सौंपा जा रहा है. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही मृत व्यक्तियों के परिजनों की सैंपल लेने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है.