उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में दो मरीजों की मौत - लखनऊ समाचार

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

covid-19 death in lucknow
कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत

By

Published : Jul 13, 2020, 3:56 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी ने पूरे प्रदेश को अपनी जद में ले लिया है. राजधानी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी में अब कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु में भी इजाफा हो रहा है. डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 अस्पताल में रविवार को 2 मरीजों की मृत्यु हो गई. इनमें से एक मरीज की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पहली बार में निगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा टेस्ट करवाने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की शाखा शहीद पथ पर स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल केयर सेंटर को कोविड-19 लेवल-3 अस्पताल में तब्दील किया गया है. यहां पर भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रविवार को मृत्यु हो गई. इनमें से एक 35 वर्षीय पुरुष को लोहिया संस्थान के इमरजेंसी में लाया गया था. लेकिन भर्ती होने के कुछ देर बाद ही मरीज की मृत्यु हो गई. उसके कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इसके अलावा फैजाबाद रोड निवासी 45 वर्षीय पुरुष को निमोनिया की शिकायत के चलते रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया था. मरीज की पहली कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन जब दूसरी जांच की गई तो वह पॉजिटिव निकला. जिसके बाद मरीज को कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. हालत बिगड़ने के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई.

राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हो गई. इसमें हरदोई के सीओ समेत लोहिया संस्थान से दो मरीज और केजीएमयू से तीन मरीज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details